मंगलवार, 14 जुलाई 2009

भारतवासी


हम भारत के भारतवासी जग में हम नाम कमायेंगे।

जिस मिट्टी में है जन्म लिया, उसका ये कर्ज़ चुकायेंगे।

हम भारत के...

मज़हब के लिये लडते रहना,ये सब से बडी नादानी है।

वसुधैव कुटुंब कि भावना का,घर घर में दीप जलायेंगे।

हम भारत के...

आज़ादी को पाने के लिये जो शहीद हुए थे वेदी प्र।

हम भी उस नक्शे कदम चलकर वीरों में नाम कमायेंगे।

हम भारत के..

इस मिट्टी से सीखा हमने हर मज़हब को है अपनाना।

गंगा-जमनी तहेज़ीब से हम, सारा भारत चमकायेंगे।

हम भारत के...

जब भी है मुसीबत आन पडी, भारत ने हार नहिं मानी।

हम एक थे, एक है , एक रहकर, एकता का सबक सिख़ाएंगे।

हम भारत के....