गुरुवार, 24 जुलाई 2008




कारवाँ ए अमन

यह कारवाँ है, अमन-शांति का, देशप्रेम-भाईचारे का। इस कारवाँ का मकसद है ‘एक शांति भरा समृद्ध देश’। इस कारवाँ में धर्म-जाति, ऊंच-नीच,बडे-छोटे, गरीब-अमीर का कोई भेदभाव नहिं है। इस कारवॉं में कोई भी शामिल हो सकता है।

तो फ़िर क्या आप तैयार हैं इस ” कारवाँ ए अमन “ में शामिल होने को? आईए चलिये हमारे साथ शरीक हो जाईए। इस में देशप्रेम कि भावना जगानेवाली, सर्व धर्म समभाव की रचानाएँ बाँटी जायेंगी। आप भी अपनी रचनाऐं भेज सकते है । स्वागत है आपका...।

कोई टिप्पणी नहीं: